आयुक्त का संदेश



"आयुक्त अपील- II का कार्यालय, ईआईएल बिल्डिंग, नई दिल्ली में केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 और सीजीएसटी दिल्ली के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बनाए नियम के तहत सीजीएसटी दक्षिण और पश्चिम दिल्ली आयुक्तालय के द्वारा पारित किसी भी निर्णय या आदेश के खिलाफ अपील की सुनवाई के लिए नामित अपीलीय प्राधिकरण है। अपील का एक कार्यात्मक और प्रभावी मंच प्रदान करना इस कार्यालय का प्रयास है। इस संबंध में सुझाव और सहायता की सराहना की जाती है।"

जय हिन्द!


(पॉल राजेन्द्र लाकरा)
आयुक्त